गैंगरेप के 3 आरोपी दिनदहाड़े हुये जेल से फरार
17-Nov-2021 03:00 PM 1234678
चित्तौड़गढ़. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले की बेगूं जेल (Begun Jail) में बंद गैंगरेप (Gang rape) के तीन आरोपी जेलप्रहरियों को दिनदहाड़े गच्चा देकर फरार हो गये. तीनों बंदी जेल में बने रसोईघर की चिमनी के ऊपर वाले हिस्से में लगे सरिये काटकर फरार हुए हैं. बंदियों के फरार होने की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. बंदियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. बंदियों की धरपकड़ करने के लिये जिलेभर में ‘ए’ ग्रेड की नाकाबंदी करवाई गई है.जानकारी के अनुसार बेगूं थाना इलाके के मंडावरी में हुये गैंगरेप केस के आरोपी सुनील कंजर, कैलाश कंजर और धर्मेंद्र निर्मल बेगूं जेल में बंद थे. मंगलवार दोपहर बाद वे जेल के रसोईघर में लगे पाइप के ऊपर वाले हिस्से में लगे सरिये काटकर वहां से फरार हो गए. शाम को जब कैदियों की गिनती हुई तो 3 बंदी कम पाये गये. इस पर पड़ताल की गई तो उनके फरार होने का पता चला. जिलेभर में ‘ए’ ग्रेड की नाकाबंदी कराई इस पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. जेल प्रशासन ने तत्काल पुलिस और उपखंड अधिकारी को इसकी सूचना दी. इस पर उपखंड अधिकारी मुकेश मीणा, पुलिस उप अधीक्षक राजेंद्र सिंह जैन और बेगूं थाना पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा. पुलिस और प्रशासन ने बंदियों की धरपकड़ के लिये जिलेभर में ‘ए’ ग्रेड की नाकाबंदी कराई. रेप पीड़िता के घर पर हमला करने की आशंका आशंका जताई जा रही है कि यह तीनों आरोपी रेप पीड़िता के घर पर भी हमला कर सकते हैं. ऐसे में मंडावरी क्षेत्र में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. गंभीर अपराध के तीनों आरोपियों के एक साथ भागने को लेकर जिला पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है और पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. तीनों बंदियों के फोटो सोशल मीडिया में वायरल किये पुलिस ने जेल से भागे तीनों बंदियों के फोटो सोशल मीडिया पर डाले हैं ताकि आमजन भी पुलिस को उसकी सूचना दे सके. घटना की सूचना पर चित्तौड़गढ़ जिला कारागृह के उप अधीक्षक योगेश तेजी भी मौके पर पहुंचे हैं. फिलहाल पुलिस जेल से भागे बंदियों की तलाश की जा रही है लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है. crime..///..3-accused-of-gang-rape-escaped-from-jail-in-broad-daylight-328771
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^