22-Aug-2021 11:15 AM
1234714
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण कर लिया है। प्रदेश में अब कोरोना के 407 एक्टिव केस ही बचे हैं। बीते 24 घंटे में दो लाख 08,244 कोविड सैंपल की जांच में 25 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 24 लोग इस संक्रमण से बाहर आ गए। प्रदेश में अब तक सात करोड़ तीन लाख 78,196 कोरोना वायरस संक्रमण के सैम्पल की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में अब तक 16 लाख 85, 901 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।
वहीं प्रदेश के 15 जनपदों में कोविड एक्टिव केस शून्य हैं। प्रदेश के अमेठी, अलीगढ़, बदायूं, बस्ती, फर्रुखाबाद, देवरिया, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कासगंज, संतकबीरनगर, मीरजापुर, शामली, महोबा और श्रावस्ती में आज कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी एक्टिव केस नहीं है। यह सभी जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। इसके साथ ही बीते 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 75 में से 58 जिलों में कोविड संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। 17 जनपदों में इकाई अंक में संक्रमित है। अब प्रदेश के किसी भी जिले में दहाई अंक में नए संक्रमित नहीं मिल रहे हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.60 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 0.01 प्रतिशत रही। उत्तर प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा छह करोड़ 32 लाख के पार हो चुका है। पांच करोड़ 33 लाख से अधिक नागरिकों ने कोविड से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली है। 98 लाख 95 हजार से ज्यादा लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है। यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है।
Uttar Pradesh
corona..///..25-new-coronas-found-in-24-hours-in-up-15-districts-corona-free-312733