05-Apr-2023 09:05 PM
1234660
लखनऊ 05 अप्रैल (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी (सपा) उत्तर प्रदेश को जातीय वैमनस्यता की आग में झोकनें की साजिश कर रही है। श्री चौधरी ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि सपा को सिर्फ सत्ता और सिंहासन का लालच है। सपा दलितों, शोषितों, पीड़ितों, वंचितों, गरीबों की कभी हित-चिन्तक नही रही। सत्ता की लालच में समाजवादी पार्टी किसी भी स्तर पर जा सकती है। सपा की ना तो कोई नीति है ना सिद्धांत, चुनाव नजदीक आते ही सपा को गठबंधन याद आने लगते हैं और फिर बाद में अपनी असफलताओं का ठीकरा दलितों, पिछड़ों, शोषितों, और गरीबों पर मढ़कर उन्हें अपनी हार के लिए दोषी बताते हैं।...////...