झांसी 02 जुलाई (संवाददाता) उत्तर प्रदेश की यूथ महिला बाक्सिंग टीम की पदक विजेता खिलाड़ियों का रविवार को झांसी में सम्मान किया गया । यह टीम मध्य प्रदेश के भोपाल में खेली गयी राष्ट्रीय यूथ महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में तीन मेडल हासिल करने में कामयाब रही है। यहां उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के कोषाध्यक्ष डॉ़ रोहित पाण्डेय और उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य डॉ़ कंचन जायसवाल ने नेशनल प्रतियोगिता में प्रदेश के लिए एक रजत और दो कांस्य पदक जीतने वाली यूथ महिला बॉक्सरों और उनके कोचों का फूल माला पहनाकर और बुके देकर सम्मान किया। एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद कुमार ने दूरभाष पर खिलाडियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही कहा कि एसोसिएशन अपने खिलाडियों के साथ हमेशा खड़ी है।...////...