01-Mar-2022 08:22 PM
1234715
उदयपुर, 01 मार्च (AGENCY) रूस यूक्रेन संकट के बीच यूक्रेन में एमबीबीएस में अध्ययनरत उदयपुर संभाग के 20 विद्यार्थी मंगलवार को सकुशल उदयपुर पहुंचे।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने डबोक हवाई अड्डे पर पहुंच कर विद्यार्थियों का स्वागत किया।
सुबह 8.30 बजे दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट से उदयपुर पहुंचे विद्यार्थियों में डूंगरपुर से नंदिनी कलाल,नौशीन मकरानी, ईशा पंड्या, हितेश पंचाल, रिया व्यास, प्रांजल जैन, खुशबू जैन, भव्या जोशी, बांसवाड़ा से युधिष्ठिर व्यास, गढ़ी से इंद्रजीतसिंह राजपुरोहित, जतिराज सिंह चुंडावत, अंजलि रावल, वर्तिक कुमार, बागीदौरा से गौरव पंचाल सागवाड़ा से हिया दीक्षित, चेस्टा शुक्ला, उदयपुर के खेरवाड़ा से नेहा पटेल, सायरा से शक्ति सिंह, उदयपुर के रिदम जोशी और नाथद्वारा के गजराज सिंह शामिल है।...////...