19-Jan-2023 09:47 PM
1234736
नयी दिल्ली,19 जनवरी (संवाददाता) फ्री रेंटल कैब प्लेटफार्म योलो कैब ने दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (दिल्लीएनसीआर) में अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं।
इस प्लेटफार्म पर पंजीकृत चालकों से किसी तरह का कोई पैसा नहीं लिया जायेगा। चालक निःशुल्क इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकेंगे तथा अपनी राइड भी पूरी कर सकेंगे। कंपनी की जल्द ही पंजाब, बिहार, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और अन्य राज्यों में सर्विस शुरू करने की योजना है।
योलो कैब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सह संस्थापक विवेक शर्मा के मुताबिक यह एक जीरो रेंटल प्लेटफार्म है जो चालकों को बेहतरीन सर्विस देने में मदद करेगा और देश में हजारों चालकों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया है जिसका नाम है ‘पूरा पैसा आपका’।
उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि योलो कैब से परिवहन क्षेत्र की समस्याओं का काफ़ी हद तक समाधान हो सकेगा।...////...