योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करना नये भारत की पहचान: माेदी
24-Mar-2023 01:04 PM 1234655
वाराणसी 24 मार्च (संवाददाता) वर्ष 2025 तक देश से तपेदिक के समूल विनाश के संकल्प को जताते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि आज का नया भारत अपनी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिये जाना जाता है। रूद्राक्ष कंवेशन सेंटर में वर्ल्ड टीबी समिट को संबोधित करते हुये श्री मोदी ने कहा कि नया भारत अपनी योजनाओं को पूरा करने के लिए जाना जाता है। भारत ने खुले में शौच का संकल्प लिया और उसे प्राप्त करके दिखाया। भारत ने सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता का लक्ष्य भी समय से पूरा करके दिखाया। अब हम टीबी को वर्ष 2025 तक खत्म करने के लक्ष्य के साथ काम कर रहे है जिसमें जनभागीदारी की भूमिका अहम है। उन्होने कहा “ पुराने तरीकों से नए नतीजे हासिल करना मुश्किल है, इसलिए, हमने नए तरीके ढूंढे, नई रणनीतियां तैयार कीं। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि टीबी का एक भी मरीज बिना जांच के न रह जाए। हम एक एकीकृत दृष्टिकोण के साथ चुनौती से लड़ रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि टीबी के खिलाफ दुनिया की लड़ाई में भारत का मजबूत फार्मा उद्योग एक बड़ी ताकत है। मैं कामना करता हूं कि भारत के एक-एक प्रयास का, भारत के अभियान का, भारत के इनोवेशन का फल पूरी दुनिया तक पहुंचे.. क्योंकि हम ग्लोबल गुड के लिए प्रतिबद्ध हैं। इससे पहले रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, वाराणसी में वन वर्ल्ड टीबी समिट में प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया मौजूद थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^