अयोध्या, 19 मार्च (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में जाकर मत्था टेकने के बाद श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन पूजन किया। इसके बाद उन्होंने भव्य राम मंदिर निर्माण का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री ने श्रीरामलला भवन व रामक्रतु स्तंभ का लोकार्पण करने के बाद उन्होंने कहा “ यह पल हम सबको प्रफुल्लित करने वाला है। जब श्रीरामजन्मभूमि पर रामलला सरकार के विराजमान होने से पूर्व लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न हुआ है। इस पवित्र स्थल पर नाम और नामी दोनों विराजमान हैं। हम सबने पवित्र रामचरित मानस ग्रंथ पढ़ा है।...////...