बलिया,03 अक्टूबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को आगामी दीपावली पर्व पर महिलाओं को एक गैस सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा की । साथ ही कहा है कि बेटी की सुरक्षा में जो सेंध लगाने की कोशिश करेगा , यमराज भी उसकी राह रोक नही पायेंगे तथा इनकी रावण और कंस की तरह दुर्गति तय है। ज़िले के बांसडीह स्थित पिंडहरा गांव में आयोजित नारी शक्ति वंदन के तहत आयोजित महिला सम्मेलन में पहुंचकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 129 करोड़ के लागत से 35 जनकल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया । मुख्यमंत्री ने इस दौरान मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी महिलाओं को चाभी, प्रमाणपत्र व चेक भी वितरित किये।...////...