06-Dec-2022 07:43 PM
1234669
लखनऊ 06 दिसंबर (संवाददाता) उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और अन्य मंत्रियों ने मंगलवार को भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
श्री योगी ने आज यहां बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के 66 वें परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के सर्वसमावेशी संविधान के शिल्पी, वंचितों, शोषितों व महिलाओं के उत्थान हेतु जीवन संघर्षशील बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर सच्चे अर्थों में ‘भारत रत्न’ थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम कर रही है। यह देश बाबा साहब का सदैव ऋणी रहेगा। कार्यक्रम में योगी सरकार के कई मंत्री और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बाबा साहब को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।...////...