जौनपुर, 05 नवम्बर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम को देखते हुए रविवार को प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव प्रशासनिक अमले के साथ मूर्ति निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। राजपूत सेवा समिति द्वारा कलीचाबाद तिराहे पर स्थापित होने जा रही महाराणा प्रताप की भव्य मूर्ति का मुख्यमंत्री द्वारा अनावरण किया जा सकता है और इसी के मद्देनजर श्री यादव ने यह निरीक्षण किया है। मौके पर उपस्थित राजपूत सेवा समिति के सदस्य ओम प्रकाश सिंह से मूर्ति की भब्यता और पार्क के सुंदरीकरण पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मूर्ति निर्माण में जो सहायता की जरूरत पड़ेगी उसके लिए मुझसे जो भी मदद की जरूरत होगी मै तैयार हूं।...////...