लंदन, 11 जून (संवाददाता) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 209 रन की विशाल हार के बाद भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने पहली पारी में गेंदबाजी की गलतियों को स्वीकार किया। द्रविड़ ने मैच के बाद कहा, "यह 469 रन वाली पिच नहीं थी। (पहले दिन) आखिरी सत्र में हमने बहुत ज्यादा रन दिये। हमें पता था कि कैसी गेंदबाजी करनी है। हमारी लेंथ खराब नहीं थी लेकिन हमने शायद बल्लेबाजों को हाथ खोलने की जगह दी, खासकर (ट्रैविस) हेड को। कुछ शॉट जो हमने खेले, शायद हम और सावधान हो सकते थे।...////...