मुंबई, 16 मार्च (संवाददाता) गुजरात जायंट्स ने लौरा वुलवार्ड (57) और एशले गार्डनर (51 नाबाद) के शानदार अर्द्धशतकों की बदौलत विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स के सामने 148 रन का लक्ष्य रखा। सलामी बल्लेबाज वुलवार्ड ने जायंट्स की पारी को संबल देते हुए 45 गेंद पर छह चौकों और एक छक्के के साथ 57 रन बनाये। गार्डनर ने जायंट्स की पारी का दमदार समापन किया और 33 गेंद पर नौ चौके जड़कर नाबाद 51 रन बनाये।...////...