नयी दिल्ली 31 मई (संवाददाता) वित्त वर्ष 2022-23 में भारत का राजस्व घाटा जीडीपी के 6.4 प्रतिशत रहने के लक्ष्य को हासिल कर लिया है। वित्त मंत्रालय द्वारा आज यहां जारी आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 में सरकार की कुल राजस्व प्राप्तियां 24.56 लाख करोड़ रुपये रहा है जबकि व्यय 41.89 लाख करोड़ रुपये रहा है। इसमें राजस्व प्राप्तियां 23.84 लाख करोड़ रुपये रहा है। इसमें कर राजस्व 20.97 लाख करोड़ रुपये और गैर कर राजस्व 2.86 लाख करोड़ रुपये रहा है।...////...