बस्ती 4 सितम्बर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। जिले की लेदवा ग्राम सभा में आयोजित विभागीय विभिन्न योजनाओं के प्रदर्शनी/ किट वितरण/ लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। पहले भारत को पिछड़ा और बुजुर्ग देश कहा जाता था लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश तरक्की के रास्ते पर तेजी से बढ़ चला है। पूरा विश्व भारत की ताकत को देख रहा है। चंद्रयान-3 की सफलता से भारत की चारों तरफ जय-जयकार हो रहा है। जी-20 का सम्मेलन भारत के कई प्रदेशों में हो रहा है और इसमें 20 देश के लोग हिस्सा लेकर भारत की इतिहास और उसकी उपलब्धि को नजदीक से देख रहे है। यहाँ की संस्कार,संस्कृति को जान रहे हैं।...////...