नयी दिल्ली 16 अगस्त,(संवाददाता) सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने भारत के छठे स्वदेशी युद्दपोत ‘विंध्यगिरि’ के ज़रूरी लिए पूरे 4000 टन विशेष स्टील की आपूर्ति की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह युद्दपोत भारतीय नौसेना द्वारा शुरू की गई परियोजना पी17ए पहल का हिस्सा है और इसका निर्माण गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। इस युद्धपोत को कल राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा राष्ट्र को समर्पित किये जाने का कार्यक्रम है।...////...