पोर्ट ऑफ स्पेन, 22 जुलाई (संवाददाता) वेस्ट इंडीज़ ने कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (75) की अगुवाई में बल्लेबाजों के उत्कृष्ट डिफेंस की मदद से दूसरे टेस्ट में भारत की बढ़त 209 रन तक कम कर दी है। भारत के 438 रन के जवाब में विंडीज़ ने शनिवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिये और अब वह फॉलोऑन टालने से सिर्फ नौ रन दूर है।...////...