पोर्ट ऑफ स्पेन, 01 जुलाई (संवाददाता) वेस्ट इंडीज ने भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 शृंखला के लिये शाई होप, शिमरन हेटमायर और ओशेन थॉमस को अपनी 15-सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया है। मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यानिक कारिया और शेल्डन कॉटरेल को टीम में शामिल करने पर विचार किया गया, लेकिन टीम प्रबंधन थॉमस की "तेज़ गति" और रोस्टन चेज़ एवं अकील होसेन के रूप में दो स्पिनरों से संतुष्ट था।...////...