गयाना, 05 अगस्त (संवाददाता) हार्दिक पांड्या और राहुल द्रविड़ की भारतीय टीम को वेस्ट इंडीज के खिलाफ रविवार को दूसरे टी20 मैच में उतरने से पहले कई सवालों के जवाब ढूंढने होंगे। पहले टी20 में भारत 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर में 113 रन बना चुका था, लेकिन आखिरी पांच ओवरों में वह 37 रन नहीं जोड़ सका। इस चार रन की हार ने भारत को बल्लेबाजी में गहराई की कमी पर विचार करने के लिये मजबूर कर दिया। इसके अलावा भारत को एक ऐसे बल्लेबाज की कमी भी महसूस हुई जो एंकर की भूमिका निभा सके और अंत तक क्रीज पर टिककर टीम के लिये मैच जीत सके।...////...