लंदन, 03 जुलाई (संवाददाता) विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने विंबलडन के पहले चरण में सोमवार को चीन की झू लिन को सीधे सेटों में हराकर साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम आयोजन की विजयी शुरुआत की। पोलैंड की 22 वर्षीय स्वियातेक ने अपनी चीनी प्रतिद्वंदी को 6-3, 6-1 से हराकर दूसरे चरण में कदम रखा, जहां उनका सामना स्पेन की सारा सोरिबेस टोर्मो या इटली की मार्टिना ट्रेविसान में से किसी एक से होगा।...////...