जौनपुर, 17 सितम्बर (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा की सांसद सीमा द्विवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमृतकाल का सारथी बताते हुए रविवार को कहा कि उनके मार्गदर्शन में आज पूरा भारत आजादी के अमृत काल के महान संकल्पों से जुड़ चुका है। आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत का सपना अब यथार्थ होने की ओर अग्रसर है। जौनपुर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा नगरपालिका के हाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश प्रभारी एवं जिला प्रभारी डा राकेश त्रिवेदी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सीमा द्विवेदी ने प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज देश का गौरव बढ़ा है। वह भारत के ही नहीं बल्कि आज पूरे विश्व के लोकप्रिय नेता के रूप में देखे जा रहे हैं और उत्तर प्रदेश के लोग तो बहुत भाग्यशाली हैं कि वह बाबा भोलेनाथ की नगरी वाराणसी से सांसद हैं। उन्होंने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा के चुनाव में पार्टी दो तिहाई बहुमत के साथ जीतेगी और प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी की तीसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे।...////...