बेंगलुरु, 12 जुलाई (संवाददाता) कप्तान हनुमा विहारी (63) के जुझारू अर्द्धशतक की बदौलत दक्षिण क्षेत्र ने पश्चिम क्षेत्र के खिलाफ दलीप ट्रॉफी के फाइनल के पहले दिन बुधवार को सात विकेट के नुकसान पर 182 रन बना लिये। पश्चिम क्षेत्र ने टॉस जीतकर दक्षिण को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया। चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिये अत्यधिक मददगार नहीं थी, लेकिन चिंतन गज ने मौसमी हवाओं का फायदा उठाते हुए सलामी बल्लेबाज रविकुमार समर्थ (सात) को विकेटकीपर हार्विक देसाई के हाथों कैचआउट करवा दिया। मयंक अग्रवाल ने धैर्य के साथ 47 गेंदें खेलीं लेकिन अनुशासन खोने के कारण 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गये।...////...