भुज, 04 अगस्त (संवाददाता) स्टेनलेस स्टील पाइप और ट्यूब निर्माता और निर्यात में कंपनी वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स लिमिटेड ने 30 जून 2023 को समाप्त पहली तिमाही में 179.6 करोड़ रुपये के परिचालन राजस्व के साथ 17.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। कंपनी की शक्रुवार को जारी तिमाही रिपोर्ट के अनुसार उसके तिमाही में राजस्व में सालाना आधार पर 58 प्रतिशत और शुद्ध लाभ में 91 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का राजस्व करीब 114 करोड़ रुपये और कर पश्चात शुद्ध लाभ नौ करोड़ रुपये था।...////...