वेदलक्षणा गोचेतना चातुर्मास मंगल महोत्सव
23-Jul-2023 04:50 PM 1234680
नयी दिल्ली 23 जुलाई (संवाददाता) श्री गोधाम पथमेड़ा लोक पुण्यार्थ न्यास द्वारा गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानंद जी महाराज के सानिध्य में वेदलक्षणा गोचेतना चातुर्मास महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। संगठन के चेयरमेन राकेश बिंदल, अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गर्ग और केंद्रीय सचिव आलोक सिंघल ने आज यहां यह जानकारी देते हुये कहा कि महोत्सव के दौरान प्रतिदिन गोमहिमा संतवाणी सत्संग, दिव्य गोपूजन अर्चन एवं आरती, भगवान नर्मदेश्वर रूद्राभिषेक और भगवान शालिग्राम जी पूजन अर्चन किया जा रहा है। चर्तुमास 29 सितंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि 24 से 30 जुलाई तक श्री गोपालनंदजी सरस्वती द्वारा श्री गोकृपा कथा का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही 6 से 12 अगस्त तक श्री विट्ठलकृष्ण द्वारा श्री शिवमहापुराण कथा सुनाई जायेगी। महोत्सव के दौरान 21 से 29 अगस्त तक श्री राम कथा, 1 से 3 सितंबर तक भक्तमाल कथा, 9 से 13 सितंबर तक श्री हनुमंत चरित्र मानस सुंदर कांड कथा और 24 से 28 सितंबर तक श्री गोभक्तमाल कथा का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान रक्षा बंधन के दिन सुंदर कांड पाठ, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन समृद्धि संगोष्ठी कीर्तन, गणेश चतुर्थी के दिन मेरा राम मेरा राष्ट्र, राधा अष्टमी के दिन भजन संध्या, अनंत चतुर्दशी के दिन हरियाली तीज और चातुर्मास पूर्णाहुति 30 सितंबर के दिन श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। तीनों पदाधिकारियों ने बताया कि गोऋषि दत्त शरणानंद जी महाराज के द्वारा श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा में 5 राज्यों में स्थित 64 से ज्यादा गोशालाओं के माध्यम से 1,52,000 गोवंश की रक्षा का काम सफलतापूर्वक किया जा रहा है। पिछले 30 वर्षों से यहां अनवरत वेदलक्षणा गोवंश के संरक्षण, संपोषण, संवर्धन, पंचगव्य परिष्करण एवं विनियोग व गोमहिमा के पुनः प्रतिष्ठापन के कार्य में जुटा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^