27-Nov-2022 08:23 PM
1234726
नयी दिल्ली, 27 नवंबर (संवाददाता) केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय द्वारा राजधानी में सोमवार को आयोजित समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ वर्ष 2017, 2018 और 2019 के लिए उत्कृष्ट शिल्पकारों को शिल्प गुरु और राष्ट्रीय पुरस्कार वितरित करेंगे।
कोविड19 महामारी के कारण पिछले तीन वर्षों के पुरस्कार एक साथ प्रदान किए जा रहे हैं।
मंत्रालय की रविवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार उपराष्ट्रपति पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि होंगे और केंद्रीय वस्त्र, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
रेल और वस्त्र राज्य मंत्री दर्शना विक्रम जरदोश इस कार्यक्रम की सम्मानित अतिथि होंगी।
विज्ञप्ति के अनुसार हस्तशिल्प विकास आयुक्त का कार्यालय वर्ष 1965 से मास्टर शिल्पकारों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारों की योजना को लागू कर रहा है और 2002 में शिल्प गुरु पुरस्कारों की शुरुआत की गई थी। ये पुरस्कार हर वर्ष हस्तशिल्प के प्रसिद्ध उस्ताद शिल्पकारों को प्रदान किए जाते हैं जिनके काम और समर्पण ने न केवल देश की समृद्ध और विविध शिल्प विरासत के संरक्षण के लिए बल्कि समग्र रूप से हस्तशिल्प क्षेत्र के पुनरुत्थान के लिए भी योगदान दिया है।
हस्तशिल्प क्षेत्र रोजगार सृजन और निर्यात में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।...////...