चेन्नई, 06 मई (संवाददाता) मुंबई इंडियन्स ने युवा प्रतिभावान बल्लेबाज नेहाल वढेरा (51 गेंद, 64 रन) के धैर्यवान अर्द्धशतक की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स के सामने शनिवार को 140 रन का लक्ष्य रखा। मुंबई ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए कैमरन ग्रीन, ईशान किशन और रोहित शर्मा के विकेट जल्दी गंवा दिये। मेहमान टीम के तीन विकेट 14 रन पर गिरने के बाद वढेरा और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला। वढेरा ने शुरुआती ओवरों में सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी की, हालांकि सूर्यकुमार यादव ने छठे ओवर में तुषार देशपांडे के विरुद्ध 10 रन बटोरे। वढेरा ने सातवें ओवर में मोईन अली को एक चौका जड़ा, जबकि अगले ओवर में रवींद्र जडेजा को चौका लगाया।...////...