07-Feb-2022 04:32 PM
1234662
नयी दिल्ली, 07 फरवरी (AGENCY) आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास को लेकर पार्टी का रोडमैप रखा और कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनी तो राज्य का नवनिर्माण किया जाएगा।
श्री केजरीवाल ने हरिद्वार में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तराखंड को बने लगभग 21 साल हो गए जिसमें लगभग 10 साल कांग्रेस ने और करीब 11 साल भाजपा ने शासन किया। राज्य की जो दुर्दशा है, उसके लिए ये दोनों पार्टियां ही जिम्मेदार हैं। इन 21 सालों में भ्रष्टाचार को छोड़कर उत्तराखंड के निवासियों ने और कुछ नहीं देखा। आप एक नई पार्टी
है। पहली बार दिल्ली के लोगों ने मौका दिया और वहां हमने अभूतपूर्व विकास कार्य किये हैं।
उन्होंने उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास को लेकर अपनी पार्टी का 10 बिन्दुओं के एजेंडे को रखते हुए कहा कि यह हमारे घोषणा पत्र का सारांश है। घोषणा पत्र को विस्तार से कुछ दिन बाद जारी किया जाएगा। पहला, हम भ्रष्टाचार खत्म करेंगे। उत्तराखंड में आज सबसे बड़ा नासूर भ्रष्टाचार है। चाहे वह भाजपा की सरकार हो या कांग्रेस की हो, सब नेताओं ने मिलकर उत्तराखंड को लूटा है। दूसरा, हमने दिल्ली में बिजली व्यवस्था दुरुस्त की और 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की। दिल्ली में 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है। उसी तरह उत्तराखंड में भी 24 घंटे मुफ्त बिजली देंगे।
आप के संयोजक ने कहा,“ तीसरा बिंदु रोजगार है। दिल्ली में पिछले कुछ वर्षों में हमने 10 लाख युवाओं को रोजगार मुहैया कराए हैं। हमें काम करना भी आता है और हमारी नीयत भी है। उत्तराखंड के हर युवा को सरकारी नौकरी में बराबर का अवसर मिलेगा और बिना रिश्वत और सिफारिश की नौकरियां मिलेंगी। निजी क्षेत्र के अंदर बहुत बड़े स्तर पर नौकरियां तैयार की जा सकती हैं। जैसे दिल्ली के अंदर हमने 10 लाख युवाओं को नौकरियां दीं, उसी तरह उत्तराखंड में भी हम नौकरी देंगे, जब तक नौकरी नहीं मिलती, पांच हजार रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देंगे। चौथा, 18 साल से उपर की उम्र की हर महिला को एक-एक हजार रुपए प्रति माह देंगे। पांचवां, स्कूल है। उत्तराखंड के अंदर आज सरकारी स्कूलों का बहुत बुरा हाल है। सरकारी स्कूल खंडहर बने हुए हैं। गरीबों के बच्चों को शिक्षा नहीं मिल रही है। गरीबों के बच्चे गरीब रह जा रहे हैं। हमारी सरकार आएगी, तो उत्तराखंड में भी सरकारी स्कूल अच्छे करेंगे।
उन्होंने कहा कि छठवां एजेंडा सरकारी अस्पताल है। दिल्ली के कोने-कोने और गली-गली में हमने मोहल्ला क्लीनिक खोले हैं। आज उत्तराखंड में इतने सालों के बाद भी पहाड़ों के किसी भी गांव के अंदर कोई स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं है। यहां लोगों को अस्पताल जाने के लिए दूर-दूर तक चलना पड़ता है। यह सिस्टम खत्म किया जायेगा। केवल और केवल मोहल्ला क्लीनिक का मॉडल है, जो गांव-गांव के अंदर लागू किया जा सकता है। सातवां,सड़कें ठीक करेंगे।
श्री केजरीवाल ने कहा कि आठवां, हमने तीर्थ यात्रा की गारंटी, हर उत्तराखंड के निवासी को अयोध्या जी के दर्शन करवाएंगे। मुस्लिम धर्म के लोगों को अजमेर शरीफ के दर्शन कराएंगे। नौवां, जो सैनिक सेवानिवृत्त होकर आते हैं, उन सभी को सरकारी नौकरी दी जाएगी। दिल्ली की तरह ही उत्तराखंड का रहने वाला कोई भी फौजी या पुलिस वाला किसी ऑपरेशन में शहीद होता है, तो उनको हम एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देंगे।
उन्होंने कहा कि हम उत्तराखंड में शिक्षा मुफ्त करेंगे। आज एक आदमी के तीन बच्चे हैं और वह अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में भेजता है, तो कम से कम एक बच्चे का तीन हजार रुपए महीना खर्च आ ही जाता है। इस तरह उसके हर महीने लगभग 10 हजार रुपए बचेंगे।...////...