19-Nov-2022 03:56 PM
1234684
प्योंगयांग,19 नवंबर (संवाददाता) उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन पहली बार अपनी पुत्री के साथ दुनिया के सामने आए हैं जिससे उनकी पुत्री को लेकर लगायी जा रही अटकलों पर विराम लग गया है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, माना जाता है कि उनकी पुत्री का नाम किम चु-एई है, वह शुक्रवार को अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के दौरान श्री किम जोंग के साथ थी।
परीक्षण के दौरान पिता-पुत्री हाथ थामे खड़े थे। इस परीक्षण की अमेरिका ने कड़ी आलोचना की है।
श्री किम जोंग दुनिया के सबसे रहस्यमयी देश का नेतृत्व करते हैं। दुनिया को उनके बारे में बहुत कम जानकारी है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार दोनों की तस्वीरें सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने जारी की हैं, जिनमें वे दोनों हाथ थामे बात करते, अधिकारियों से जानकारी लेते, मिसाइल का निरीक्षण करते और मिसाइल के परीक्षण को देखते हुए नजर आ रहे हैं।
वाशिंगटन के स्टिमसन सेंटर में उत्तर कोरियाई विशेषज्ञ माइकल मैड्डेन ने कहा कि चु-एई का सामने आना महत्वपूर्ण है।
श्री मैड्डेन ने बीबीसी को बताया कि उत्तर कोरिया का नेतृत्व करने वाले परिवार के श्री किम जोंग तीसरी पीढ़ी के हैं, जिनकी सत्ता पर मजबूत पकड़ है।...////...