नयी दिल्ली 20 नवंबर (संवाददाता) लेखक पेरूमल मुरूगन के उपन्यास ‘फायर बर्ड’ को वर्ष 2023 के जेसीबी साहित्य पुरस्कार दिया गया है। राष्ट्रीय राजधानी के ताज मानसिंह होटल में आयोजित भव्य समारोह में मुरूगन को पुरस्कारस्वरूप 25 लाख रुपये और अनुवादक जननी कन्नन को 10 लाख रुपये की नकद राशि प्रदान की गयी।...////...