उमेश-अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को 197 रन पर समेटा
02-Mar-2023 02:39 PM 1234743
इंदौर, 02 मार्च (संवाददाता) उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी की बदौलत भारत ने गुरुवार को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 197 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारत ने दूसरे दिन लंच तक बिना कोई विकेट गंवाये 13 रन बनाये। पहले दिन भारत के एकमात्र सफल गेंदबाज रहे रवींद्र जडेजा ने चार विकेट लिये, जबकि अश्विन-उमेश को तीन-तीन विकेट हासिल हुए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय पर 186/4 था लेकिन इन दोनों गेंदबाजों ने 11 रन के अंतराल में छह विकेट चटकाकर कंगारुओं को 88 रन से अधिक की बढ़त नहीं लेने दी। ऑस्ट्रेलिया के लिये दिन की शुरुआत करने उतरे पीटर हैंड्सकॉम्ब और कैमरन ग्रीन ने दिन के पहले घंटे में अपने डिफेंस पर भरोसा दिखाया, हालांकि इस दौरान उनकी रनगति बहुत कम रही। दोनों बल्लेबाज आपस में 30 रन ही जोड़ सके जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी का पतन शुरू हो गया। अश्विन ने हैंड्सकॉम्ब (19) को आउट करके इस साझेदारी को समाप्त किया, जबकि उमेश ने अगले ही ओवर में ग्रीन (21) को पवेलियन लौटाया। हैंड्सकॉम्ब-ग्रीन की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर की ओर ले जा रही थी, हालांकि इनके आउट होने के बाद टीम 10 रन भी नहीं जोड़ सकी। उमेश ने टॉड मर्फी (00) और मिचेल स्टार्क (01) को क्लीन बोल्ड किया, जबकि अश्विन ने एलेक्स कैरी (03) और नेथन लायन (05) का विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को समाप्त किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^