उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का मुनाफा 60 फीसद बढ़ा
31-Jul-2023 07:10 PM 1234719
नयी दिल्ली 31 जुलाई (संवाददाता) उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 60 फीसदी बढ़कर 324 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 203 करोड़ रुपये रहा था। बैंक ने आज यहां बताया कि जोखिम में फंसे कर्ज में कमी से उसका मुनाफा बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी कुल आय 1,464 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,030 करोड़ रुपये थी। बैंक की ब्याज आय भी जून, 2022 तिमाही के 905 करोड़ रुपये से बढ़कर समीक्षाधीन तिमाही में 1,287 करोड़ रुपये हो गई है।बैंक की शुद्ध ब्याज आय 32 फीसदी वृद्धि के साथ 793 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। संपत्ति गुणवत्ता के मामले में स्थिति बेहतर हुई है। बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां जून तिमाही में सुधरकर 2.62 फीसदी पर आ गईं। एक साल पहले समान तिमाही में बैंक का सकल एनपीए 6.51 फीसदी पर था। बैंक का शुद्ध एनपीए भी जून, 2022 तिमाही के 0.11 फीसदी से सुधर कर जून, 2023 में 0.06 फीसदी रह गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^