तोमर आठ मई को इजराइल जाएंगे
07-May-2022 12:58 PM 1234663
नयी दिल्ली, 07 मई (AGENCY) केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आठ मई को इजराइल जाएंगे जहां वह कृषि एवं उद्यानिकी से संबंधित कुछ प्रमुख संस्थानों का दौरा करेंगे और स्टार्टअप कंपनियों के साथ गोलमेज सम्मेलन में भाग लेंगे। श्री तोमर वहां के मंत्री और प्रमुख लोगों के साथ बैठक करेंगे तथातथा कृषि क्षेत्र में भी जाएंगे। श्री तोमर आठ मई को दोपहर में नयी दिल्ली से रवाना होकर रात को इजराइल पहुंचेंगे। वह नौ मई को सुबह इजराइल में ग्रीनहाउस एग्रीकल्चर एरिया का दौरा करेंगे। तत्पश्चात, वहां नेटफिम क्षेत्र का भ्रमण करेंगे, जहां गन्ना और कपास के अलावा धान की खेती के लिए ड्रिप सिंचाई के उपयोग सहित सूक्ष्म तथा स्मार्ट सिंचाई प्रणाली अपनाई जा रही है। श्री तोमर अपराह्न इजराइल निर्यात और अंतरराष्ट्रीय सहयोग संस्थान का दौरा करेंगे तथा शाम को इजराइली एग्रीटेक स्टार्टअप कंपनियों के साथ गोलमेज सम्मेलन में शामिल होंगे। कृषि मंत्री 10 मई को सुबह कृषि अनुसंधान संगठन, वोल्कानी का भ्रमण करेंगे, जहां पोस्ट-डॉक्टोरल फैलोशिप कार्यक्रम के भारतीय प्रतिभागियों से मुलाक़ात भी करेंगे। श्री तोमर दोपहर में ड्रोन प्रौद्योगिकी के उपयोग पर प्रदर्शन देखेंगे। वह नेगेव रेगिस्तानी क्षेत्र में भारतीय सब्जियां उगाने वाले भारतीय मूल के किसान के स्वामित्व वाले बेएर मिल्काओन में डेसर्ट फार्म का भ्रमण करेंगे। रमत हानेगेव क्षेत्रीय परिषद के मेयर के साथ उनकी चर्चा होगी। इस दौरान कृषि विस्तार और फार्मर्स आउटरीच फॉर अप्‍लाईड रिसर्च पर रमत नेगेव कृषि अनुसंधान केंद्र के अधिकारियों के साथ श्री तोमर के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा वार्ता की जाएगी। ग्यारह मई को सुबह इजराइल के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री ओडेड फोरर के साथ श्री तोमर की बैठक उनके मंत्रालय में होगी, इसी दिन दोपहर श्री तोमर माशाव कृषि प्रशिक्षण-अध्ययन केंद्र का दौरा करेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^