थोक मूल्य-सूचकांक में गिरावट जारी, जून में महंगाई वृद्धि शून्य से 4.12 फीसदी नीचे
14-Jul-2023 07:48 PM 1234781
नयी दिल्ली, 14 जुलाई (संवाददाता) खाद्य उत्पादों, मूल धातुओं और क्रूड पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस आदि के थोक भाव में गिरावट के चलते जून 2023 में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति शून्य से 4.12 प्रतिशत नीचे रही। जून महीने में थोक महंगाई की वार्षिक दर का यह अक्टूबर 2015 के बाद का निम्नतम स्तर है। दो दिन पहले जारी खुदरा मूल्य सूचकांक के अनुसार खुदरा मुद्रास्फीति बढ़ कर 4.81 प्रतिशत पर पहुंच गयी, जबकि मई में यह 4.25 प्रतिशत पर 25 माह के निचले स्तर पर थी। यह लगातार तीसरा महीना है जबकि थोक मुद्रास्फीति में उत्तरोत्तर गिरावट दर्ज की गयी है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मई में थोक मुद्रास्फीति 3.48 प्रतिशत नीचे और अप्रैल में यह शून्य से 0.79 प्रतिशत नीचे थी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी थोक मूल्य सूचकांक के (अनंतिम) आकड़ों में कहा गया है, ‘अखिल भारतीय थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक दर जून, 2023 के लिए (जून, 2022 से की तुलना में) (-) 4.12% (अनंतिम) रही, जबकि मई, 2023 में यह (-) 3.48 प्रतिशत दर्ज की गई थी।” रिपोर्ट में कहा गया है, “जून, 2023 में थोक मुद्रास्फीति में गिरावट मुख्य रूप से खनिज तेल, खाद्य उत्पादों, मूल धातुओं, कच्चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और कपड़ा की कीमतों में गिरावट के कारण है।” रिपोर्ट के मुताबिक प्राथमिक वस्तुओं के वर्ग में थोक मु्द्रास्फीति शून्य से 2.87 प्रतिशत नीचे, ईंधन-बिजली वर्ग में शून्य से 12.63 प्रतिशत नीचे और विनिर्माण उत्पादों के वर्ग में थोक मुद्रास्फीति की वर्षिक दर शून्य से 2.71 प्रतिशत नीचे रही। खाद्य वर्ग में थोक मुद्रास्फीति सालाना आधार पर शून्य से 1.24 प्रतिशत नीचे रही।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^