लखनऊ, 17 मई (संवाददाता) लखनऊ सुपर जायंट्स को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ रोमांचक मैच में पांच रन की जीत दिलाने वाले युवा तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने अपने मुश्किल समय के बारे में खुलासा करते हुए कहा है कि एक समय पर उनका हाथ काटने की नौबत आ गयी थी और वह क्रिकेट खेलने की उम्मीद छोड़ चुके थे। वर्ष 2022 में लखनऊ के लिये अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले मोहसिन ने पहले सीजन में नौ मैच खेलकर 5.97 की औसत से 14 विकेट चटकाये थे। इस शानदार प्रदर्शन के बाद हालांकि वह कंधे की चोट के कारण पूरा साल क्रिकेट नहीं खेल सके।...////...