एम्बुलेंस में लगे सिलेंडर की ऑक्सीजन अचानक हुई खत्म, तड़प-तड़पकर मरीज की मौत
06-Aug-2021 05:15 PM 1234702
कासगंज । उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक सरकारी एंबुलेंस में लगे ऑक्सीजन ‎सिलेंडर की ऑक्सीजन अचानक खत्म हो गई। बीच रास्ते में ऑक्सीजन खत्म होने के कारण मरीज की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। दरअसल, युवक को कासगंज के सरकारी अस्पताल से अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। ऐसे में मरीज को एम्बुलेंस से मेडीकल कॉलेज ले जाया जा रहा था, ले‎किन जैसे ही एम्बुलेंस ऑक्सीजन सपोर्ट मरीज को कासगंज के सरकारी अस्पताल से निकली। 5 किलोमीटर बाद ही एम्बुलेंस में लगे सिलेंडर की ऑक्सीजन अचानक से खत्म हो गई। ऑक्सीजन खत्म होते ही मरीज की मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गयी। बताया जा रहा है ‎कि मरीज की मौत के बाद एम्बुलेंस को छोड़कर उसके ड्राइवर और हेल्पर मौके से फरार हो गए। इस वारदात के बाद मृतक प‎रिजनों ने पु‎लिस थाने में ‎‎शिकायत दर्ज कराई है। मरीज की मां शकुंतला देवी ने बताया कि उनके बेटे नंदकिशोर को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, इसलिए उसे 5 अगस्त की दोपहर को कासगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां से उसे बेहतर उपचार के लिए कासगंज के ही एक दूसरे सरकारी अस्पताल अशोक नगर, सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने के चलते अशोक नगर सीएचसी से बेटे नंदकिशोर को सरकारी एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया। करीब 5 किलोमीटर की दूर आते ही अचानक से एम्बुलेंस में लगे सिलेंडर की ऑक्सीजन खत्म हो गई। ऑक्सीजन खत्म होने से उसकी सांस उखड़ने लगी। एम्बुलेंस के ड्राइवर ने कहा कि एम्बुलेंस में लगे सिलेंडर की ऑक्सीजन खत्म हो गई है। इस वजह से मरीज नंदकिशोर की कुछ ही देर में मौके पर ही मौत हो गई। मरीज के भाई का आरोप है ‎कि उसके भाई की मौत होने के बाद एम्बुलेंस के ड्राइवर और हेल्पर मौके से फरार हो गए। साथ ही सरकारी एम्बुलेंस के ड्राइवर ने उनसे एम्बुलेंस और ऑक्सीजन को लेकर 1200 रुपये भी मांगे थे। इस मामले में कासगंज के सीएमओ डॉ अनिल कुमार ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी के चलते जिस मरीज की रास्ते में मौत हुई है, वह पूर्व से ही टीबी का मरीज था। उसकी हालत बेहद क्रिटिकल थी, इसलिए उसे कासगंज से अलीगढ़ को रेफर किया गया था। जहां तक एम्बुलेंस में ऑक्सीजन खत्म होने का सवाल है, तो वह इस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल करेंगे। उन्होंने कहा ‎कि एम्बुलेंस कर्मियों की हड़ताल के बाद नए ड्राइवर की भर्ती हुई है। नए ड्राइवर अभी पूरी तरह से प्रशिक्षित नहीं हैं, इसलिए भी इस तरह की घटना होना संभव है। लखनऊ..///..the-oxygen-of-the-cylinder-in-the-ambulance-suddenly-ended-the-patient-died-in-agony-309975
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^