24-Aug-2023 07:09 PM
1234660
जयपुर 24 अगस्त (संवाददाता) केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने राज्य स्तरीय युवा उत्सव के दौरान केंद्र सरकार के नौ वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों पर लगाई गई चित्र प्रदर्शनी का गुरुवार को यहां उद्घाटन किया । श्री ठाकुर ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय जयपुर, की ओर से दिल्ली रोड स्थित एक निजी विश्वविद्यालय परिसर में राज्य स्तरीय युवा उत्सव में लगी इस प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि उत्सव में आने वाले युवाओं के लिए यह प्रदर्शनी ज्ञानवर्धक सिद्ध होगी और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को शिक्षा, कला एवं संस्कृति से जुड़े युवाओं और आमजन तक पहुंचाने का कार्य करेगी। इस अवसर पर सांसद जयपुर (शहर ) रामचरण बोहरा भी मौजूद थे। दो दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया जा रहा है। केन्द्रीय संचार ब्यूरो, जयपुर के संयुक्त निदेशक रामखिलाडी मीणा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में केंद्र सरकार द्वारा किसानों, महिलाओं, युवा वर्ग, समाज के वंचित वर्गों एवं आमजन के जीवन स्तर में सुधार के लिए संचालित योजनाओं और नवाचारों को चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया है। प्रदर्शनी में विभिन्न पेनलों के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनों में अब तक हुई प्रगति (विशेषकर राजस्थान के संदर्भ में) को दर्शाया गया है।...////...