तीसरे एशेज़ टेस्ट में नहीं खेलेंगे एंडरसन, टंग
05-Jul-2023 07:25 PM 1234675
लीड्स, 05 जुलाई (संवाददाता) मौजूदा एशेज शृंखला में 0-2 से पीछे चल रही इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध हेडिंग्ले में तीसरे टेस्ट के लिये अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और जोश टंग को एकादश से बाहर रखा है। टेस्ट की पूर्व संध्या पर घोषित अंतिम एकादश में इन दोनों की जगह तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स और मार्क वुड को लिया गया है। इंग्लैंड ने कंधे की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके ओली पोप की अनुपस्थिति में मोईन अली को अंतिम एकादश में शामिल किया है। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध शुरुआती दो टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन का मूल्यांकन करते हुए 41 वर्षीय एंडरसन ने कहा था कि इसका उनकी ढलती उम्र से कोई संबंध नहीं है। एंडरसन ने द टेलीग्राफ में लिखा था, "मेरी उम्र में ऐसा होता जहां लोग मेरे भविष्य के बारे में अटकलें लगाते हैं। मैं समझ सकता हूं। यह एक बड़ी शृंखला है और आप थोड़ा और सुर्खियों में आ जाते हैं। यह कहना आसान है कि वह बूढ़ा हो रहा है। लेकिन मेरे विकेट न लेने का कारण मेरी उम्र नहीं है।" उन्होंने लिखा था, "मैं भविष्य के बारे में नहीं सोच रहा हूं। मेरे लिये भविष्य का मतलब सिर्फ गुरुवार और अगले टेस्ट की शुरुआत है। मैं इससे ज्यादा आगे नहीं देखूंगा। अगर मुझे अनुमति मिलती है, तो मैं टीम के लिये अच्छा प्रदर्शन करूंगा। अगर नहीं, तो मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा और पूरी सीरीज में किसी न किसी स्तर पर अपनी भूमिका निभाऊंगा।" इंग्लैंड एकादश : ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), मोईन अली, क्रिस वोक्स, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^