कोलंबो 01 नवंबर (संवाददाता) भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण श्रीलंका की तीन दिवसीय यात्रा पर आज यहां पहुंची जहां हवाई अड्डे पर भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बागले ने उनका स्वागत किया। हवाई अड्डे पर पहुंचने पर श्रीलंका के जलापूर्ति, एस्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर विकास मंत्री जीवन थोंदामन के साथ ही पूर्वी प्रांत के गवर्नर एस थोंदामन एवं विदेशी मामलों के राज्य मंत्री थारक बालासुर भी गर्म जोशाी से उनका स्वागत किया।...////...