नयी दिल्ली 04 जनवरी (संवाददाता) प्राकृतिक गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने इथेनॉल उत्पादक कंपनी ट्रूअल्ट बायोएनर्जी लिमिटेड की संयुक्त उद्यम कंपनी लीफिन्टी बाॅयोएनर्जी लिमिटेड में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने का करार किया है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि संयुक्त उद्यम में ट्रूऑल्ट बायोएनर्जी और गेल इंडिया की हिस्सेदारी क्रमशः 51 प्रतिशत और 49 प्रतिशत होगी। यह संयुक्त उपक्रम 10 कंप्रेस्ड बायो गैस (सीबीजी) प्लांट की स्थापना करेगा और इस पर 7.2 करोड़ डॉलर का निवेश किया जायेगा। इसे ऋण और इक्विटी के संयोजन के माध्यम से वित्त पोषित किया जाएगा।...////...