ट्रैविस हेड के नाबाद शतक से ऑस्ट्रेलिया मजबूत
09-Dec-2021 04:14 PM 1234676
ब्रिस्बेन, 09 दिसंबर (AGENCY) ऑलराउंडर ट्रैविस हेड (नाबाद 112) के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने यहां पहले एशेज टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को सात विकेट के नुकसान पर 343 का मजबूत स्कोर बना लिया। मेजबान ऑस्ट्रेलिया अब 196 रनों की बढ़त के साथ मजबूत स्थिति में आ गया है। इंग्लैंड को पहले दिन 147 के छोटे स्कोर पर ऑलआउट करने के बाद जोश से भरी ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी में भी इंग्लैंड पर भारी पड़ी। मार्कस हैरिस के रूप में ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट बेशक 10 के स्कोर पर गिर गया, लेकिन इसके बाद टी-20 विश्व कप के हीरो रहे डेविड वार्नर ने फॉर्म जारी रखते हुए शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के साथ दूसरे विकेट के लिए 156 रन की बड़ी साझेदारी की। 166 के स्कोर पर लाबुशेन के आउट होने के साथ ही यह साझेदारी टूट गई। फिर अनुभवी बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ क्रीज पर आए और 12 रन बना कर आउट हो गए। 189 के स्कोर पर यह तीसरा विकेट था। इसके ठीक बाद 195 के स्कोर पर वार्नर के रूप में ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिर गया। वार्नर और लाबुशेन क्रमश: 94 और 74 रन बना कर आउट हुए। सभी बड़े खिलाड़ियों के आउट होने के बाद सवाल ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर तक पहुंचने का था और फिर क्रीज पर ऑलराउंडर ट्रैविस हेड आए, जिन्होंने शानदार पारी खेलते हुए दूसरे दिन के खेल तक ऑस्ट्रेलिया को न केवल 343 के मजबूत स्कोर पर पहुंचाया, बल्कि 196 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त भी दिलाई। वह 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 95 गेंदों पर 112 रन पर खेल रहे हैं। उनके साथ क्रीज पर बाएं हाथ के बल्लेबाज मिचेल स्टार्क मौजूद हैं जो 10 के स्कोर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि सात विकेट खो दिए हैं। इंग्लैंड की तरफ से ओली रॉबिंसन ने सर्वाधिक तीन, जबकि क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जैक लीच और कप्तान जो रूट ने एक-एक विकेट लिया है। महज़ 85 गेंदों में सैकड़ा पार करते हुए हेड ने संयुक्त रूप से एशेज़ सीरीज़ के इतिहास का तीसरा सबसे तेज़ शतक बनाया। साथ ही वह गाबा में एक सेशन में टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए। जब वह बल्लेबाज़ी करने मैदान पर उतरे तब दूसरे सेशन में 29 रनों के भीतर ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाए थे और उनके पास केवल 48 रनों की बढ़त थी। उनके नाबाद शतक (112) की बदौलत दूसरे दिन के खेल के बाद मेज़बान टीम के पास 196 रनों की बढ़त है और उनके तीन विकेट अब भी शेष हैं। इंग्लैंड की तरफ से ऑली रॉबिंसन ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए तीन विकेट झटके लेकिन अंतिम सेशन में हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। बेन स्टोक्स भी पैर की चोट और नो-बॉल की दिक़्क़तों से जूझते नज़र आए। मार्क वुड ने पूरी जान लगाकर गेंदबाज़ी की लेकिन उन्हें ज़्यादा सफलता मिली नहीं। आधे दिन के खेल की समाप्ति पर वॉर्नर और लाबुशेन ने टीम के स्कोर को 166 पर पहुंचा दिया था और अब ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को रौंदने की तैयारी कर रहा था। साथ ही वॉर्नर को तीन बार भाग्य का सहारा मिला जब वह स्टोक्स की नो-बॉल पर बोल्ड हुए, उनका स्लिप में एक कैच छूटा और एक रन आउट का मौक़ा भी। हालांकि लाबुशेन की एक ग़लती ने इंग्लैंड की वापसी के दरवाज़े खोले थे और हेड ने उस दरवाज़े को कस के बंद कर दिया। उन्होंने इंग्लैंड गेंदबाज़ी की कमज़ोर कड़ियों को निशाना बनाया और संघर्ष कर रहे स्टोक्स के एक ओवर में तीन चौके लगाकर अपनी पारी की शुरुआत की। उनके बाद वह जैक लीच पर टूट पड़े। वॉर्नर और लाबुशेन की तरह उन्होंने लीच पर आक्रमण किया और ख़ूब रन बटोरे। अपने 11 ओवरों में लीच ने लाबुशेन का विकेट लेते हुए 95 रन लुटाए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^