मुंबई, 09 अप्रैल (संवाददाता) चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 27 गेंद पर 61 रन की आतिशी पारी खेलने बाद खुलासा किया कि उन्हें टॉस से पहले तक अपने टीम में होने की जानकारी नहीं थी। रहाणे ने शनिवार को मैच के बाद कहा, "मैंने अपनी पारी का आनंद लिया। मुझे टॉस के पहले ही पता चला कि मैं खेल रहा हूं। दुर्भाग्य से, मोईन की तबीयत ठीक नहीं थी। मेरा घरेलू सीजन अच्छा रहा और मैं अभ्यास सत्र में भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। मेरी कोशिश यही थी कि मैं पारंपरिक शॉट खेलूं और हड़बड़ाऊं नहीं।...////...