नयी दिल्ली, 11 सितंबर (संवाददाता) टाटा स्टील ने सोमवार को गाजियाबाद में कंस्ट्रक्शन और गृह निर्माण ग्राहकों को अनुकूलित उत्पाद और समाधान प्रदान करने के लिए एक पूरी तरह ऑटोमेटेड कंस्ट्रक्शन सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि कंपनी के चैनल पार्टनर विक्रांत इस्पात उद्योग के सहयोग से स्थापित यह निर्माण उद्योग सुविधा केंद्र पश्चिम उत्तर प्रदेश में उसका ऐसा पहला केंद्र है। इस सुविधा केंद्र का उद्घाटन टाटा स्टील के लॉन्ग प्रोडक्ट्स के अध्यक्ष (मार्केटिंग एंड सेल्स) आशीष अनुपम ने किया। यह केंद्र टिस्कॉन रेडी बिल्ड (कस्टम कट और बेंड रिबार और कपलर थ्रेडिंग) तकनीक से तैयार उत्पाद प्रस्तुत करेगा। कुल 5000 वर्ग गज में फैले इस केंद्र की उत्पादन क्षमता 3500 टन प्रति माह है। श्री अनुपम ने कहा,“यह उद्यम निर्माण क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। इस साझेदारी मॉडल के माध्यम से, हमारा लक्ष्य निर्माण क्षेत्र के लिए अनुकूलित उत्पाद और समाधान पेश करना और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बुनियादी संरचना की मांग को पूरा करना है।” कंपनी ने जुलाई में कटक (ओडिशा) में ऐसा ही एक स्वचालित कंस्ट्रक्शन सर्विस सेंटर शुरू किया था।...////...