टाटा पावर करेगी बिजली मामलों के निपटारे के लिए लोक अदालत का आयोजन
22-Jun-2022 11:21 PM 1234728
नयी दिल्ली, 22 जून (AGENCY) बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड ने दिल्‍ली स्‍टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (डीएसएलएसए) के सहयोग से एक विशेष लोक अदालत लगाने की घोषणा की है। जिसमें ग्राहकों को बिजली चोरी और डिस्‍कनेक्‍शन के मामलों में तत्‍काल राहत दी जाएगी। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इस लोक अदालत में ऐसे मामलों पर विचार किया जाएगा जो किसी भी अदालत में लंबित हैं या जिन्‍हें अभी तक किसी अदालत में दाखिल नहीं किया गया है। बिजली चोरी के मामलों के निपटारे के इच्‍छुक ग्राहक व्‍यक्तिगत रूप से या अपने अधिकृत प्रतिनिधि के जरिए (प्रमाणित पत्र के साथ) लोक अदालत में भाग ले सकते हैं। लोक अदालत में भाग लेने के लिए ग्राहकों को 19124 पर कॉल या eac.care@tatapower-ddl.com पर ईमेल भेजकर खुद को पहले से पंजीकृत करना होगा। इसका आयोजन जिला बिजली कार्यालय, ईश्‍वर कालोनी बवाना (अदिति गर्ल्‍स कॉलेज, दिल्‍ली के सामने) किया जाएगा और इस दौरान कोविड-19 सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। ग्राहकों के स्‍तर पर गलती होने की स्थिति में कंपनी विद्युत अधिनियिम, 2003 के प्रावधानों के अनुरूप आवश्‍यक आपराधिक कार्यवाही कर सकती है और उपभोक्‍ता अपने बकाया बिजली बिलों का भुगतान डिमांड ड्रॉफ्ट, चेक, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, ऑनलाइन या कैश से कर सकते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^