27-Aug-2021 06:35 PM
1234706
नयी दिल्ली, 27 अगस्त (AGENCY) वाहन निर्माता टाटा मोटर्स और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) ने “क्वेस्ट फॉर गोल्ड ऐट पेरिस ओलंपिक्स 2014” की घोषणा कर लंबे समय से चली आ रही अपनी साझेदारी को और मजबूत किया है।
यह समग्र विकास से संबंधित संपूर्ण कार्यक्रम है, जिसका एकमात्र लक्ष्य अगले ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है। इस पहल के तहत, डब्ल्यूएफआई टाटा मोटर्स के सहयोग में अलग-अलग आयु वर्ग महिला और पुरुष पहलवानों के विकास और प्रगति पर फोकस करेगा। इन पहलवानों को सही इंफ्रास्ट्रक्चर, प्लेटफॉर्म, अवसर और सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। युवा और प्रतिभावान भारतीय पहलवानों, ‘योद्धाओं’ को विश्वस्तरीय ट्रेनिंग सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करना सुनिश्चित किया जाएगा।...////...