नयी दिल्ली 01 मार्च (संवाददाता) व्यावसायिक वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने देश में सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के साथ एक समझौता किया है जिसके तहत बैंक कंपनी की ऐस ईवी के लिए वित्त उपलब्ध करायेगा। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इसके तहत भारत के सबसे एडवांस्‍ड, ज़ीरो-एमिशन, फोर-व्‍हील कमर्शियल वाहन, टाटा ऐस ईवी की खरीदारी के लिये वित्‍तीय समाधानों की पेशकश की जाएगी। इस भागीदारी के माध्‍यम से टाटा मोटर्स इन समाधानों को ग्राहकों तक पहुँचाने के लिये एसबीआई के नेटवर्क का इस्‍तेमाल करेगी।...////...