ताइपे, 24 अक्टूबर (संवाददाता) ताइवान के हुलिएन काउंटी में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार सुबह 07़ 05 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5़ 9 मापी गयी। भूकंप का केंद्र 23.96 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 122.83 डिग्री पूर्वी देशांतर के साथ जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था।...////...