सुप्रीम कोर्ट ने दाऊद के भतीजे रिजवान कासकर की जमानत खारिज की
04-May-2022 03:50 PM 1234675
नयी दिल्ली, 04 मई (AGENCY) उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भतीजे रिजवान मोहम्मद इब्राहिम कासकर की जमानत अर्जी खारिज कर दी। न्यायमूर्ति एम. आर. शाह की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस मामले में आरोप तय नहीं होने का हवाला देते हुए इस स्तर पर जमानत देने से इनकार कर दिया। पीठ ने कहा “ हम इस स्तर पर हस्तक्षेप नहीं कर सकते। अगर जांच पूरी कर ली गई होती और सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिए गए होते, तो हम ( जमानत पर ) विचार कर सकते थे।" इससे पहले बॉम्बे उच्च न्यायालय ने 31 दिसंबर 2021 को कासकर की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसे उसने शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी। शीर्ष अदालत ने जमानत अर्जी खारिज करने के साथ ही निचली अदालत को छह माह के भीतर इस मामले से संबंधित आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने का निर्देश दिया। सर्वोच्च अदालत ने कहा कि आरोप तय होने बाद आरोपी फिर से जमानत के लिए इस अदालत का दरवाजा खटखटा सकता है। एक बिल्डर को धमकाने के आरोप में कासकर के खिलाफ 2019 में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^