नयी दिल्ली, 02 मार्च (संवाददाता) उच्चतम न्यायालय प्रगति मैदान (अप्पू घर) के एक हिस्से की जमीन पर लॉयर्स चैंबर्स बनाने की याचिका पर 17 मार्च को सुनवाई करेगा। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह के विशेष उल्लेख के बाद कहा कि इस मामले की सुनवाई 17 मार्च को करने का फैसला किया गया है। मामले को सूचीबद्ध करने की मांग पर विशेष उल्लेख के दौरान न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्री सिंह के बर्ताव से बेहद दुखी नजर आए। तीखी बहस के बीच एक स्थिति ऐसी भी आ गई कि मुख्य न्यायाधीश को श्री सिंह को अदालत से बाहर जाने के लिए कहना पड़ा।...////...