सुलतानपुर में मालगाड़ियों की भिड़ंत,रेलमार्ग बाधित
16-Feb-2023 10:32 AM 1234699
सुलतानपुर , 16 फरवरी (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर रेलवे स्टेशन के निकट गुरुवार को दो मालगाड़ियों की भिड़ंत में दोनो ट्रेन के चालक गंभीर रूप से घायल हो गये और दस डिब्बे पटरी से उतरने से लखनऊ प्रयागराज रेलमार्ग बाधित हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गभड़िया ओवर ब्रिज के नीचे आज भोर दो मालगाड़ी ट्रेनों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी। दोनों ट्रेनों के लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए । ट्रेनों की टक्कर से 10 डिब्बे पटरी पर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। दुर्घटना से रेल मार्ग को भी व्यापक नुकसान पहुंचा है। उन्होने बताया कि सुलतानपुर से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को उत्तर रेलवे ने फैजाबाद व प्रतापगढ़ के रास्ते डायवर्ट कर दिया है। ट्रेनों के आवागमन ठप होने से यात्री परेशान हैं। दुर्घटना स्थल पर पहुंचे सुल्तानपुर के उप जिला अधिकारी सी.पी पाठक ने बताया कि बाधित रेल मार्ग को खाली कराने के लिए रेल विभाग की तकनीकी टीम लखनऊ से रवाना हो गई है। उन्होंने देर शाम तक रेलमार्ग पर यातायात बहाल होने की उम्मीद जताई है। उप जिला अधिकारी ने दुर्घटना के कारणों की जांच कराने की भी बात कही है। स्टेशन मास्टर एसएस मीना ने बताया कि प्रथम दृष्टया वाराणसी से आ रही मालवाहक ट्रेन के चालक की लापरवाही के कारण दुर्घटना हुई है। उसे होम सिग्नल पर रोकने का संकेत दिया गया था, फिलहाल जांच के बाद ही दुर्घटना के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^