स्ट्रॉक्चर, एनलाइट और सुपर बोल्टर शीर्ष प्रॉपटेक स्टार्टअप विजेता
31-Oct-2023 06:59 PM 1234704
नयी दिल्ली 31 अक्टूबर (संवाददाता) रियल ऐस्टेट कंसल्टिंग कंपनी सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड ने भारत के सबसे बड़े प्रॉपटेक चैलेंज ’डिसरपटेक 2.0’ के दूसरे संस्करण के विजेताओं की आज घोषणा की जिसमें दिल्ली की स्ट्रॉक्चर विजेता बन कर उभरी, जबकि मुंबई में एनलाइट और बेंगलुरु की सुपरबोल्टर पहली व दूसरी उपविजेता रहीं। कंपनी ने इस चैलेंज का आयोजन नैस्कॉम स्टार्टअप्स के सहयोग से किया। यह आयोजन इनोवेशन, उद्यमिता और जज्बे का एक अद्भुत प्रदर्शन रहा और यहां पर ऐसे क्रांतिकारी समाधान प्रस्तुत किए गए जो भारतीय रियल ऐस्टेट इंडस्ट्री के भविष्य को नए आयाम प्रदान करने को तैयार हैं। इंडस्ट्री के अनुभवी एवं विशेषज्ञ पेशेवरों ने टॉप 11 फाइनलिस्टों की समीक्षा की जिनमें से शीर्ष 3 विजेताओं को सीबीआरई के भारत, दक्षिण पूर्व एशिया, मध्य पूर्व व अफ्रीका के अध्यक्ष एवं सीईओ अंशुमान मैगज़ीन ने सम्मानित किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^